Supreme Court Paves way for opening of Dance Bars in Mumbai. Actually, Maharashtra Government set a stringent condition to get licences for dance bars. The Supreme Court of India ruled that it is okay to regulate the bars but the state could definitely not prohibit them.
सुप्रीम कोर्ट ने मुंबई डांस बार्स पर लगी रोक को हटाते हुए उन्हें दोबारा खोलने की इजाजत दे दी है । बता दें कि महाराष्ट्र सरकार ने डांस बार को बंद करने का ऐलान किया था और इसे महिला सुरक्षा के मद्देनजर जरूरी करार दिया था । उसी मामले पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट खास शर्तों के बीच मुंबई डांस बार खोलने की इजाजत दे दी है ।
#Supremecourt #Dancebars #Reopen